Karva Chauth will be celebrated on November 4 this year. Women keep this fast for the long life of their husbands. This time Karwa Chauth will be the first of many Bollywood and TV celebs. Many actresses will fast for the husband for the first time.
इस साल 4 नवंबर को करवा चौथ सेलिब्रेट किया जाएगा। यह व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स का इस बार पहला करवा चौथ होगा। कई एक्ट्रेसेस पहली बार पति के लिए व्रत रखेंगी। बताते हैं आपको इस साल किनका है पहला करवा चौथ।
#KarwaChauth2020 #CelebsFirstKarwaChauth